इंडेंट रखें

भारत सरकार की डिजिटल पहल के अनुरूप अपनी गतिविधियों में पारदर्शिता बढ़ाने और ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान के साथ तालमेल स्थापित करने हेतु निगम ने ऑनलाइन लेन-देन के लिए ERP लागू किया है। ERP का उद्देश्य दक्षता बढ़ाना और संचालन क्षमता को बढ़ाने के लिए आवश्यक लेन-देन समय को कम करना है। इसके अलावा, ERP को स्मार्टफोन पर भी सुलभ बनाने के लिए NHDC ने e-dhaga मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है।
इंडेंट रखने के लिए लॉगिन करें →